अंबेडकरनगर। जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर अंबेडकरनगर में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह। समारोह का प्रारंभ विद्यालय के प्रबंधक अंजनी कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तत्पश्चात कक्षा 6 से लेकर 11वीं तक के विद्यार्थियों की प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया।जिसमें कक्षा 6 की संजली मौर्य को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्रा,सर्वाधिक सक्रिय छात्रा,कक्षा में द्वितीय पुरस्कार स्थान,सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार, संस्कृति ज्ञान परीक्षा में द्वितीय पुरस्कार स्थान से नवाजा गया। जब तेतरिया निवासी एक किसान की बेटी जब इस तरह से अग्रणी शिक्षण संस्थानों में स्थान लाती है तो संजली मौर्या के परिवारीजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।अवगत हो संजली के बड़े भाई मुकेश मौर्य और भाभी कंचन मौर्य के साथ मां का पूरा सहयोग पढ़ाई के प्रति रहता था और बड़े भाई समाजसेवी रमेश मौर्य ने लगातार समाज के साथ साथ परिवार को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करते रहते है जिनका अपनी बहन के साथ शिक्षा के प्रति विशेष सहयोग रहा है साथ ही दो और भाइयों दिनेश और सर्वेश मौर्य का भी लगातार समय समय पर सहयोग मिलता रहा जिसका परिणाम संजली को मिला है।
संजली ने इस सफलता का श्रेय सर्वप्रथम अपने गुरुजनों और परिवारीजनों को दिया है। संजली ने बताया चाचा चाची की प्रेरणाओं और उनकी बेटियां अल्का,अंशू,आयूषी मौर्य को देखकर पढ़ने की जिज्ञासा जाग उठी और अपने तय किया की अब कठिन परिश्रम कर पढ़ाई करूंगी और सफल होकर देश की सेवा करूंगी।