अम्बेडकरनगर। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान आपरेशन गरल के तहत कार्यवाही करते हुए 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस व आवकारी टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली आलापुर क्षेत्र के केवटाही रामनगर गांव में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व उपजिलाधिकारी आलापुर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर ने थाना कोतवाली आलापुर पुलिस,थाना जहांगीरगंज पुलिस,थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा ड्रोन कैमरे से पूरे गांव का सर्च आपरेशन चलाया गया। सर्च आपरेशन के दौरान क्षेत्र में अवैध शराब की बरामदगी हेतु दविश दी गई। दविश के दौरान राम अचल पुत्र स्व० बाबूलाल निवासी रामनगर महुअर जट्ठावा के पास से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ से 600 किग्रा लहन बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस व आबकारी टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है ताबड़तोड़ कार्यवाही
RELATED ARTICLES