Tuesday, July 29, 2025
Homeअम्बेडकरनगरआर्मी चिल्ड्रन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

अंबेडकर नगर। बसखारी ब्लॉक अंतर्गत टांडा रोड पर स्थित आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी क्षेत्र में अलख जगहते हुए एक नया मुकाम हासिल करने का सिलसिला जारी रखने के लिए तत्पर रहता है और छात्रों में नवाचार करने की गुणवत्ता को प्रदान करने हेतु तत्पर रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक हरिशंकर मौर्य ने बताया कि वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी टांडा रोड बसखारी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल वर्मा व नगर पंचायत किछौछा चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने मां ज्ञानदानी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतीत के रूप में डॉक्टर आर एस मौर्य ,डॉक्टर एके मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार मनोज मद्धेशिया, चंदन मौर्य,असलम अब्बास एवं सर्वेश गुप्ता रहे। छात्रों द्वारा कार्यक्रम को सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत छात्रों द्वारा शानदार स्वागत गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत ,भक्ति गीत, नाटक ,प्रश्न मंच एवं कव्वाली का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा देश के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन को छात्रों द्वारा बड़े ही शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया। जिसमें बाबा साहब के बचपन से लेकर उनकी शिक्षा ,जीवन के संघर्षों एवं सफलताओं के बारे में तथा देश की उन्नति में एवं समानता का अधिकार दिलाने समाज में अलख जगाने तक के सफर को बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया गया जो लोगों को बड़ा ही मनमोहक लगा। वही भक्ति गीतों एवं देश भक्ति गीतों का भी शानदार दौर चला। कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुतीकरण एवं वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों वैष्णवी, मोहनी, शिवानी, श्रेया को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। वहीं विशिष्ट अतिथियों द्वारा अर्पित,अंशिका सिंह,आराध्या मौर्य,तेजस, शिवाय ,अर्पिता सोनी, परी ,रियार्थ, रिमझिम आदि छात्रों को मेडल पहनकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ये नन्हे मुन्ने बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं आने वाले भारत के भाग्य विधाता है अभी यह एक ऐसा पौधा है जिन्हें सही ढंग से सीखने की जरूरत है। जिससे आगे चलकर एक मजबूत पेड़ की तरह चट्टान बनकर खड़े हो मुझे बहुत खुशी होती है कि विद्यालय के प्रबंधक हरिशंकर मोरू द्वारा छात्रहित में बच्चों के भविष्य को नए-नए नवाचार का प्रयोग किया जाता है सभी का दायित्व है कि नन्हे मुन्ने बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने में अपनी अहम भूमिका निभायें और माता-पिता को सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी का धन्यवाद व्यापित किया। इस दौरान कार्यक्रम में रानी मद्धेशिया, सोनू अग्रहरी, बबलू उपाध्याय, विजय सोनकर,अरविंद चौरसिया, राहुल पांडे,नन्हेंलाल वर्मा,संतोष दुबे के अलावा भारी संख्या में अभिभावकगण एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments