Saturday, July 26, 2025
Homeअम्बेडकरनगरजनपद के बार्डर पर सीओ जलालपुर एवं आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने...

जनपद के बार्डर पर सीओ जलालपुर एवं आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने शराब की दुकानों का किया संघन निरीक्षण

अंबेडकर नगर। लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद खाकी वर्दी की सक्रियता चारों तरफ देखने को मिल रही है किसी भी प्रकार के स्थितियों से निपटने के लिए एवं माहौल को सामान्य बनाए रखने की पुरजोर कोशिश जारी है। इसी क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली के त्यौहार के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में 22 जुलाई को सीओ जलालपुर एवं आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने टीम के साथ शराब की दुकानों का जायजा लेते नजर आए। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या को जांचा और परखा जा सके और समय रहते हुए उससे निपटने में सफलता मिल सके। इसी क्रम में जनपद एवं आजमगढ़ की सीमा के निकट स्थित शराब की दुकानों में ताबड़तोड़ सघन निरीक्षण अभियान का नजारा देखने को मिला। शराब की दुकानों का निरीक्षण करते हुए तमाम प्रकार की जानकारियां प्राप्त करते हुए सीओ जलालपुर एवं आबकारी निरीक्षक ने दुकान के विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान के संचालन हेतु निर्देशित किया। जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो और आगामी चुनाव एवं होली के त्यौहार में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। इस दौरान सीओ जलालपुर एवं आबकारी निरीक्षक के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments