अंबेडकर नगर। न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद भी दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है वहीं पीड़ित ने उपजिलाधिकारी आलापुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला अंबेडकर नगर जनपद के आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा चकमंडप के राम सरोज पुत्र लौटू के पिता लौटू पुत्र परौती एवं विदेशी पुत्र परौती के नाम गाटा संख्या 88 में आवासीय पट्टा मिला हुआ है। जिस पर उसका कब्जा व दखल कायम है। वहीं गांव के दबंगों द्वारा गाटा संख्या 88 में आवासीय पट्टे की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। वही अपर जिलाधिकारी न्यायिक अम्बेडकर नगर के न्यायालय से गाटा संख्या 88,86,89ख, पर स्थगन आदेश भी प्राप्त है। लेकिन स्थगन आदेश के बावजूद भी दबंग जयश्री, बनारसी, गोविंद पुत्रगण जगदेव एवं मुकेश, विवेक पुत्रगण जयश्री ने न्यायालय के स्थगन आदेश को दरकिनार करते हुए अपने दबंगई के बल पर आवासीय पट्टे के कुछ अंश पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। वही दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे के विरूद्ध पूर्व में उपजिलाधिकारी आलापुर के आदेश पर स्थानीय थाना कोतवाली आलापुर में अभियोग पंजीकृत है। वहीं उपजिलाधिकारी ने बताया कि स्थगन आदेश के अनुपालन थानाध्यक्ष आलापुर को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है। इस सम्बन्ध में आलापुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है।
स्थगन आदेश के बाद भी दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को स्थानीय पुलिस ने रुकवाया
RELATED ARTICLES