बसखारी,अम्बेडकरनगर। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अमन मेडिकल एवं अर्थो केयर सेंटर के खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेंगी। योग्य एवं कुशल डॉक्टर के साथ पेटेंट दवा से ही अच्छे स्वास्थ्य का मिल पाना संभव है। उक्त बातें भाजपा नेता संसद रितेश पांडे बसखारी किछौछा रोड पर अमन मेडिकल एवं ऑर्थो केयर सेंटर के उद्घाटन के दौरान कहीं। बताते चलें कि स्वास्थ्य सेवा मे पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण बसखारी एवं आसपास के मरीजों को बेहतरीन इलाज के लिए जिला मुख्यालय के साथ लखनऊ, बनारस जैसे महानगरी में जाना पड़ता है। बसखारी में लखनऊ के योग्य एवं कुशल ऑर्थो तथा न्यूरो विशेषज्ञों के आने से गरीब मरीज को त्वरित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। संचालक डॉक्टर अशोक भारद्वाज ने बताया कि यहां पर मरीजों का मेडिकल परीक्षण लखनऊ के जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा होगा।
अमन मेडिकल एवं ऑर्थो केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ
RELATED ARTICLES