आलापुर,अंबेडकर नगर। नगर पंचायत जहांगीरगंज में विकास की आड़ में जगह-जगह भ्रष्टाचार हो रहा है जिसकी खबर आए दिन अखबार की सुर्खियां बनी हुई है। मालूम है मुख्य मार्ग पर बन रहा नाला भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहा है नाला निर्माण में मिट्टी युक्त मोरंग, बालू और घटिया क्वालिटी की ईंट का प्रयोग धड़ल्ले से जारी है। ठेकेदार और अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से सरकार की मनसा अनुरूप कार्य न करके सरकार की योजनाओं का पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। घटिया निर्माण कार्य होने से आम जनमानस के साथ सत्तापक्ष के स्थानीय नेताओं में भारी रोष व्याप्त है। सत्ता पक्ष के नेताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि समय रहते यदि अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी को यहां से हटाया नहीं गया तो इसका दुष्परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को उठाना पड़ेगा। भाजपा के नेताओं ने कहा कि अधिशासी अधिकारी भ्रष्टाचार मे लिप्त हैं और इनके कार्य व्यवहार से सत्ता पक्ष के नेताओं में आक्रोश है ऐसे अधिकारी के रहने पर चुनाव में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अधिशासी अधिकारी जहांगीरगंज के कार्य व्यवहार से भाजपा नेताओं में रोष
RELATED ARTICLES