Sunday, July 27, 2025
Homeअम्बेडकरनगरमीना पब्लिक स्कूल देवरिया बुजुर्ग में वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन 

मीना पब्लिक स्कूल देवरिया बुजुर्ग में वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन 

आलापुर,अंबेडकर नगर। देश और समाज को भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए शिक्षा के सहारे ही बेहतर भारत का निर्माण किया जा सकता है। उक्त बातें मीना पब्लिक स्कूल देवरिया बुजुर्ग में आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डा अर्जुन पांडेय ने कही। वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी जहांगीरगंज सन्तोष कुमार पांडेय, एआरपी कृष्णचन्द्र मिश्र, हरिप्रसाद चतुर्वेदी उपस्थित रहे कार्यक्रम का शानदार संचालन विद्यालय के बच्चों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान किया जाए अध्यापक अध्यापिकाओं को इस पर ध्यान देना चाहिए कि सिर्फ किताबी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चो की बेहतर शिक्षा नहीं कहा जा सकता राष्ट्र निर्माण में संस्कार युक्त शिक्षा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस दौरान बच्चो ने, गीत, नाटक, प्रहसन, देश भक्ति गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया और लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। विद्यालय के संरक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक अमित कुमार श्रीवास्तव व प्रधानाचार्या श्रीमती अल्का श्रीवास्तव ने आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, एवं रामायण भेंट कर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इस दौरान नूरुल हसन, जयंत सिंह, वीरेन्द्र यादव, नित्यानंद श्रीवास्तव, डा श्रीकान्त मिश्र, ललित श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पांडेय, आदि गणमान्य लोगों के साथ विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावकएवं छात्र छात्राओं सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments