अम्बेडकरनगर। शासन की मशा के अनुरूप जिलाधिकारी के निर्देश पर टाण्डा उपजिलाधिकारी सचिन यादव द्वारा उर्वरक वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। टाण्डा उपजिलाधिकारी द्वारा बसखारी स्थित सघन सहकारी समिति का निरीक्षण करते हुए वहां के स्टॉक रजिस्टर तथा क्रय करने वाले किसानों एवं लाभार्थियों के वितरण रजिस्टर के साथ ऑनलाइन वितरण की स्थिति का सत्यापन करते हुए केंद्र प्रभारी को शाशन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को खाद वितरण करने का निर्देश दिया गया। केंद्र के निरीक्षण करने पहुंचे टांडा उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने वहां के स्टॉक का भी निरीक्षण कर खाद की उपलब्धता की स्थिति को जाना। इस दौरान ऑनलाइन विक्रय की वास्तविक स्थिति ठीक प्रकार से दर्शाये नहीं जाने पर एसडीएम टांडा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और केंद्र प्रभारी नीलम गुप्ता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो भी खाद अथवा रसायन किसानों को वितरित किया जाए उसका ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार के डाटा ठीक प्रकार से दर्शाया जाय अन्यथा की स्थिति में करवाई की जाएगी। वहीं टांडा उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्टाक गोदाम में 1500 बोरी यूरिया खाद मिला जो की डाटा तथा वास्तविकता से मिलान में ठीक है ऑनलाईन विक्रय नहीं होने पर केंद्र के प्रभारी को हिदायत दी गई है।
उपजिलाधिकारी ने उर्वरक वितरण केन्द्र का किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES