Sunday, July 27, 2025
Homeअम्बेडकरनगरअब्दुल्ला महिला पी०जी०कालेज में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनार्न्तगत ब्लॉक स्तरीय रोजगार...

अब्दुल्ला महिला पी०जी०कालेज में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनार्न्तगत ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला का हुआ आयोजित

अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड बसखारी के अंतर्गत हाजी अब्दुल्ला महिला पी०जी०कालेज परिसर सुल्तानपुर कबीरपुर में कौशल विकास मिशन,जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनार्न्तगत ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला का आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में रफत एजाज जिला उपाध्यक्ष भाजपा और कौशल विकास मिशन के अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं बुके देकर अधिकारियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कौशल प्रबंधक, कौशल विकास मिशन द्वारा किया गया। जिला कौशल प्रबंधक, कौशल विकास मिशन द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षार्थियों को यह अवगत कराया गया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना भारत सरकार की एक महत्वाकाँक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुरूषों के लिए 15 से 35 आयुवर्ग एवं महिलाओं के लिए 15 से 45 आयुवर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन परिवार के युवाओं को निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना तथा आर्थिक दृष्टि से स्वालम्बी बना कर कुशल श्रम शक्ति में सम्मिलित करना है। प्रदेश सरकार द्वारा भी शिक्षित वेरोजगार युवको को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराना है। इसी के तात्कम में जनपद अम्बेडकरनगर के कैम्पस हाजी अब्दुल्ला महिला पी०जी०कालेज सुल्तानपुर कबीरपुर विकास खण्ड बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर में इस रोजगार मेले का आयोजन कराया गया। जिसमें 126 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किये और उसमें से 82 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। जिला कौशल प्रबंधक द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि जनपद में इसी प्रकार से हर एक विकास खण्डों में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। और उस रोजगार मेले में जो प्रशिक्षित लाभार्थी है वो अधिक से अधिक प्रतिभाग करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments