हँसवार,अंबेडकर नगर। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश नजर आया। आक्रोशित समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा टांडा विधानसभा के ग्राम सभा हंसवर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव की अगवाई में जलालपुर विधायक राकेश पांडे का पुतला फूंका गया। इस संबंध में लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि, विधायक राकेश पांडे द्वारा राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करके धोखा देने का काम किया है। जी समाजवादी पार्टी द्वारा इनको सदन में भेजने का काम किया गया है। उसी के जनादेश का विधायक ने अपमान किया है। इस मौके पर अमरजीत यादव, संजय पाल, विपिन यादव, मनी यादव, अभिषेक पाल, रंगीलाल प्रजापति, दूधनाथ गौतम, गोलू यादव, ओमकार यादव, रवि यादव, मोहम्मद नसीम, डब्लू यादव, रिंकू कनौजिया, शैलेंद्र यादव सहित भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से आक्रोशित लोहियावाहिनी जिला अध्यक्ष ने फूका विधायक राकेश पांडे का पुतला
RELATED ARTICLES