हंसवर अंबेडकर नगर। 24 फरवरी 2024 शनिवार को विकासखंड बसखारी के अंतर्गत ग्राम सभा शंकरपुर में रमेश मौर्य द्वारा नवनिर्मित शंकर जी के मंदिर के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। मंदिर उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख कुंवर नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह रहे। मंदिर उद्घाटन में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हंसवर महेंद्र कुमार सोनी द्वारा मंदिर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही नवीन शंकर जी के मंदिर के उड़ घाटन मंदिर निर्माता रमेश मौर्य द्वारा भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया था। भंडारे में पहुंचकर ग्राम सभा के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। उक्त मौके पर पिछड़ा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, पिछड़ा मोर्चा महामंत्री कुलदीप मौर्य, जैनुद्दीन पुर ग्राम प्रधान जनजीत मौर्य उर्फ पेंटर, दीपक मौर्य के साथ-साथ भारी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।