बाराबंकी । केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 17वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज़ मनी स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जे.एस.वी हुंडई के डायरेक्टर श्री जतिन वर्मा जी ने किया मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम स्वर्गीय आसिफ अली जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर चौधरी अहमद जावेद ने बताया की हर वर्ष कि आसिफ अली जी की याद में स्टेट टूर्नामेंट का आयोजन हर वर्ष किया जाता है जिससे बाराबंकी के क्रिकेट को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जाए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने दोनों ही टीम के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं एक गेंद खेल कर टूर्नामेंट की शुरुआत की। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जालौन क्रिकेट एसोसिएशन एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ के बीच में हुआ जालौन क्रिकेट एसोसिएशन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।बल्लेबाजी करने उतरी जालौन जिला क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ कि धारदार गेंदबाजी के सामने टिक ना सकी और 98 के कुल स्कोर पर अपने दसों विकेट गवा दिए जालौन जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सर्वाधिक 31 रन आयुष भदोरिया ने एवं 17 रन तरुण द्विवेदी ने बनाए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट आयुष सिंह दो विकेट नवनीत कुमार एवं दो विकेट करण सिंह ने प्राप्त किये जवाब में उतरी लखनऊ की टीम ने ताबड़तोड़ 10.5 ओवर में ही 103 रन बना लिए एवं 10 विकेट से जालौन जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ऊपर अपनी जीत दर्ज करें जिसमें करण सिंह ने नाबाद 33 बॉल पर 33 रन एवं शौर्य सिंह ने नाबाद 33 बॉल पर 62 रन का योगदान दिया शौर्य सिंह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पंकज गुप्ता पनकी एवं तालिब नजीब कौकब ने मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया इस अवसर पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, उपाध्यक्ष तारीख जिलानी ,अफाक अली, बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर चौधरी अहमद ,जावेद मोहम्मद, हारिस, परवेज ,आलम, राजेश, अरोड़ा,बब्बू,मोहम्मद अनस, वीरेंद्र यादव, सरफराज हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 17वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज़ मनी स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
RELATED ARTICLES