संवाददाता-पद्माकर सोनी
हंसवर,अंबेडकर नगर। झाडफूक, दुआ ताबीज के बहाने धर्म परिवर्तन करने वाले व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। हंसवर थाना क्षेत्र के तरौली मुबारकपुर निवासी अरुण कुमार की तहरीर पर दर्ज मुकदमा संख्या 43/24 धारा 3(5) 1उ प्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिशेष अधिनियम 2021 के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मुकदमा पंजीकृत करने वाले वादी का दावा है कि, आरोपी शमशीर खां पुत्र रफीक खान निवासी ग्राम सेमउर खानपुर (पकड़िया का पूरा) दुआ, ताबीज, झाड़ फूंक का कार्य करता है। और उसके द्वारा काजीपुर ग्राम निवासी अनुसूचित जाति के वृतन्ति पुत्र रामतीरथ को बहला फुसला व लालच देकर धर्म परिवर्तन कर दिया गया। जिसके कारण व्यक्ति वृतांती मुस्लिम धर्म के अनुसार नमाज पढ़ने लगा। और अपना रहन-सहन इस्लाम धर्म के अनुरूप कर लिया। हंसवर पुलिस द्वारा समाजसेवी अरुण कुमार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी शमशीर खां को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

