अंबेडकर नगर। प्रशासन एवं राजस्व विभाग की सक्रियता से एक बार फिर न्याय व्यवस्था पर लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा बूढनपुर स्थित गाटा संख्या 740 (मि.) के विवाद में पीड़ित परिवार को आखिरकार न्याय मिल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाटा संख्या घनश्याम पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर के नाम विधिवत पट्टे के रूप में आवंटित है। आरोप है कि विपक्षी विकास व कृष्ण पुत्रगण स्वर्गीय लक्ष्मी प्रसाद स्वयं को भूमि का मालिक बताकर जबरन कब्जा करने की नीयत रखते थे। इसको लेकर पीड़ित परिवार के साथ आए दिन विवाद, झगड़ा व मारपीट की स्थिति बनी रहती थी।
घनश्याम का आरोप है कि जब भी वह अपनी वैध भूमि पर मकान निर्माण का प्रयास करता, तब विपक्षीगण पुलिस प्रशासन के माध्यम से दबाव बनवाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का प्रयास करते थे।
मामले से त्रस्त होकर पीड़ित घनश्याम जब कोतवाली अकबरपुर पहुंचा और अपने पक्ष में राजस्व विभाग के सभी वैध दस्तावेज प्रस्तुत किए, तो पुलिस ने निष्पक्षता दिखाते हुए विपक्षी पक्ष से भी भूमि से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा। विपक्षी द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
तथ्यों के परीक्षण के बाद पुलिस एवं राजस्व विभाग ने घनश्याम को वैध भूमिधर मानते हुए स्पष्ट किया कि वह अपनी भूमि पर निर्माण कार्य कराने के लिए स्वतंत्र है, क्योंकि उसके पास पट्टा सहित सभी आवश्यक अभिलेख मौजूद हैं।
प्रशासन द्वारा समयबद्ध एवं निष्पक्ष कार्रवाई से न केवल विवाद का शांतिपूर्ण निस्तारण हुआ, बल्कि पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली और प्रशासन के प्रति संतोष व्यक्त किया।

