अंबेडकर नगर। शनिवार को थाना बसखारी में आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर जनता की शिकायतें सुनने पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर एक शिकायत का निस्तारण किया और संबंधित विभागों को लंबित मामलों में त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान कुल पांच प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें दो शिकायतें राजस्व विभाग से और तीन पुलिस विभाग से जुड़ी थीं। जिलाधिकारी ने बसखारी के विजय पाण्डेय के राजस्व संबंधी मामले की पत्रावली का अवलोकन किया। मामला कोर्ट में लंबित होने से उन्होंने फैसले की प्रतीक्षा की राय देते हुए प्रकरण को अपने स्तर से निस्तारित कर दिया। बाकी चार शिकायतें संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण के लिए सौंप दी गईं।
थाना समाधान दिवस में थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे, वहीं राजस्व विभाग के कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर लोगों ने नाराजगी जताई। हरैया से सड़क विवाद लेकर पहुंचे बृजेश पुत्र त्रिलोकी व राम आशीष पुत्र वशराज को अधिकारियों ने पाबंद किया, जबकि बजदहियापाई पुर निवासी राम लौट और फूल कुमारी के मामलों को पुलिस ने राजस्व विभाग को भेजा।
कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना बसखारी परिसर में निर्माणाधीन पुलिस विभाग के आवासीय भवन का निरीक्षण किया और कार्यदाई संस्था को निर्माण गुणवत्ता तथा फिनिशिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
थाना समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनीं जनता की फरियादें, मौके पर किया एक प्रकरण का निस्तारण
RELATED ARTICLES

