हंसवर अंबेडकर नगर। बीती रात करीब 11:30 बजे हंसवर में हुआ बड़ा हादसा पशु आहार से भरा हुआ डीसीएम अचानक नियंत्रित होकर महाविद्यालय का गेट तोड़ता हुए स्कूल में घुस गया तथा ट्रक पलट गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल का गेट के साथ ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर शुक्ल बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम सुनील यादव है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम डीसीएम U P 45 T 5585 खलीलाबाद से पशु आहार लाद कर आ रहा था। मकरही रोड से कटोखर की तरफ डीसीएम घूमते समय अनियंत्रित होकर श्रीमती रघुराजी देवी महिला महाविद्यालय का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गया।
घटना की सूचना पर घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गए तथा ट्रक मालिक भी पहुंच कर घायल ड्राइवर सुनील यादव को डीसीएम से निकल गया तथा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर से मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि, मृतक का शव कब्जा मिलेगा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सुबह डीसीएम से पशु आहार निकालकर पलटे हुए डीसीएम को महाविद्यालय से निकाला जा रहा हैं।