अंबेडकर नगर। जनपद में आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी, डॉ. ए. के. पब्लिक स्कूल सहित कई अन्य परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और परीक्षा कक्षों, सुरक्षा प्रबंधों तथा निगरानी तंत्र की सघन समीक्षा की। उन्होंने सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का अवलोकन कर रियल टाइम मॉनीटरिंग की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात समस्त मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहे और प्रत्येक गतिविधि पर सतत निगरानी बनाए रखी। समुचित प्रशासनिक प्रबंधों और सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद के कुल 36 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 16948 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 7522 (44.38%) अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 9426 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। समस्त केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी अवांछनीय घटना के सम्पन्न हुई, जिससे प्रशासन की सतर्कता एवं समन्वित प्रयासों की सफलता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।