Sunday, July 6, 2025
Homeअम्बेडकरनगरआलापुर: कम्हरिया और माझा कम्हरिया में कटान से हाहाकार, किसानों की जमीन...

आलापुर: कम्हरिया और माझा कम्हरिया में कटान से हाहाकार, किसानों की जमीन नदी में रही

आलापुर (अंबेडकर नगर)। सरयू नदी का बढ़ता जलस्तर आलापुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव कम्हरिया और माझा कम्हरिया के किसानों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। नदी का पानी बढ़ने से इन गांवों में तेजी से कटान शुरू हो गई है, जिससे किसानों की उपजाऊ कृषि भूमि नदी में समा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर कटान को रोकने के लिए तुरंत कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किए गए, तो जल्द ही गांव की आबादी भी इसकी चपेट में आ सकती है।

नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को ज्ञापन दिया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि कटान की वजह से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है और उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।

पूर्व सांसद प्रत्याशी मित्रसेन ने मांग की है कि कटान रोकने के लिए ठोस और तात्कालिक व्यवस्था की जाए तथा किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए, ताकि लोगों को राहत और सुरक्षा मिल सके।

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या का तत्काल समाधान करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments