बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी अपनी मौसी के घर रह रही थी, इसी दौरान अमृतलाल पुत्र राम शकल पर उसे प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले जाने का आरोप लगा। बालिका की मौसी ने बसखारी थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि अमृतलाल और उसके परिजन— बहन सूर्यमुखी, बहनोई रमेश, रमेश का भाई शिव मंगल, भाई पवन, भाभी गीता, मां कलावती और बहन ललिता—मिलकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
मामले में बसखारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस बीच आरोपी अमृतलाल और किशोरी स्वयं थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों नाबालिग हैं और दोनों ने आपस में शादी कर लेने की बात कही है। फिलहाल बालिका के बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।