हरैया स्थित प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में आज ‘बड़ा मंगलवार’ के पावन अवसर पर एक भव्य और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसने जनसैलाब का रूप ले लिया। इस विशेष दिन पर हनुमान भक्तों की आस्था देखते ही बन रही थी, और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने मंदिर प्रांगण को खचाखच भर दिया।
‘बड़ा मंगलवार’ का महत्व हिन्दू धर्म में अत्यंत विशेष है और इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना और दान-पुण्य का विशेष फल माना जाता है। इसी आस्था के साथ, मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस भंडारे में भक्तों को शुद्ध घी से बने स्वादिष्ट छोले और गरमागरम हलवे का महाप्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद वितरण की व्यवस्था इतनी सुचारु और प्रशंसनीय थी कि हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। जलपान की भी उचित और उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिससे भीषण गर्मी के बावजूद भक्तों को राहत मिली।
सुबह से ही मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी अपनी बारी का इंतजार करते हुए भगवान हनुमान के जयकारे लगा रहे थे। मंदिर परिसर में स्वयंसेवकों की एक बड़ी टीम तैनात थी, जो व्यवस्था बनाए रखने और प्रसाद वितरण को सुचारु रूप से संपन्न कराने में अथक प्रयास कर रही थी।
आयोजकों ने बताया कि यह विशाल भंडारा क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति के लिए हनुमान जी से प्रार्थना स्वरूप आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा, “हनुमानगढ़ी मंदिर में ‘बड़ा मंगलवार’ के दिन भक्तों का यह उत्साह देखकर हम अभिभूत हैं। यह सब हनुमान जी की कृपा और भक्तों की श्रद्धा का ही परिणाम है।”
पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्तिमय और उत्सव का माहौल बना रहा। भजन-कीर्तन की धुनें गूंजती रहीं, और हर चेहरे पर संतोष और खुशी का भाव स्पष्ट दिखाई दे रहा था। इस सफल और भव्य आयोजन ने एक बार फिर हरैया की धार्मिक विरासत और सामुदायिक एकजुटता की मिसाल पेश की। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे ही बड़े धार्मिक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।