बसखारी, अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और मारपीट के गंभीर आरोपों को लेकर एक महिला की तहरीर पर पति समेत परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला ग्राम सुलेमपुर का है, जहां पीड़िता शशि वर्मा को अतिरिक्त दहेज की मांग पर प्रताड़ित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिठलापुर निवासी घनश्याम वर्मा की पुत्री शशि वर्मा का विवाह 13 दिसंबर 2024 को ग्राम सुलेमपुर निवासी ब्रह्मदेव से हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ था। विवाह के पश्चात जब शशि अपने ससुराल पहुंची, तो ससुरालीजन दहेज से असंतुष्ट दिखे और एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने लगे।
प्रार्थिनी के अनुसार, जब उसने अपनी असमर्थता व्यक्त की, तो दिनांक 8 जून 2025 को लगभग 11:30 बजे दिन में उसके साथ मारपीट की गई। लात-घूंसे और डंडों से उसे पीटा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर गांव की कुछ महिलाएं और राहगीर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर उसे बचाया। आरोप है कि विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि वह दोबारा ससुराल आई तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
पीड़िता किसी तरह थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि शशि वर्मा की तहरीर के आधार पर आरोपी ब्रह्मदेव समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जांच आरंभ कर दी गई है।