अंबेडकर नगर। विकासखंड बसखारी के अंतर्गत ग्राम सभा हंसवर में श्री खाकी बाबा राम जानकी मंदिर के सामने स्थित झोपड़ी में अज्ञात कारण से शनिवार की रात 2:00 बजे आग लग गई जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया।
मेढ़ी सुलेमपुर के रहने वाले सोमई पुत्र झपसी पिछले 20 वर्षों से वहां झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। तथा भार भुज कर और चूड़ा कूटकर अपना तथा अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे थे। पिछले तीन दिन से वह झोपड़ी में नहीं रह रहे थे वह अपने घर लड़के के तिलक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
रात्रि में गस्त के दौरान डायल 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा दमकल बुलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक झोपड़ी और झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। उसी के बगल कल्लू मोटर्स पार्ट्स की दुकान भी आग की चपेट में आ रहे था लेकिन दमकल कर्मियों ने आग बूझकर दरवाजा तोड़कर सारे मोटर पार्ट्स के सामान सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सुबह घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना पर कार्यवाहक क्षेत्रीय लेखपाल विपिन वर्मा द्वारा स्थित का जायजा लिया गया। और आवश्यक कोरम पूरा किया गया। तथा थाने में भी इसकी सूचना घर के सदस्य द्वारा दी गई। ग्राम प्रधान कन्हैया राम द्वारा भी स्थिति का जायजा लिया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया।