Saturday, July 26, 2025
Homeअम्बेडकरनगरभटकी 16 वर्षीय बालिका को बसखारी पुलिस ने परिजनों को सौंपा

भटकी 16 वर्षीय बालिका को बसखारी पुलिस ने परिजनों को सौंपा

 

बसखारी (अंबेडकरनगर): बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया बाईपास पर शनिवार दोपहर एक 16 वर्षीय बालिका के भटकते पाए जाने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

ग्राम प्रधान द्वारा बसखारी पुलिस को दोपहर लगभग 1 बजे सूचना दी गई कि एक किशोरी पिछले कई घंटों से हरैया बाईपास पर अकेली बैठी है। सूचना मिलते ही थाना बसखारी की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और महिला आरक्षी की सहायता से बालिका को थाने लाया गया।

पूछताछ के दौरान किशोरी ने अपना नाम शिखा पुत्री गुरूचरन निवासी खालिसपुर, थाना दोस्तपुर, जनपद सुल्तानपुर बताया। पुलिस ने तुरंत शिखा की मां संजू देवी को सूचना दी। लगभग एक घंटे बाद परिजन थाने पहुँचे और बालिका की पहचान अपनी पुत्री के रूप में की।

थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि बालिका मानसिक रूप से थोड़ी परेशान लग रही थी और संभवतः किसी बस में बैठकर बसखारी पहुंच गई थी। पुलिस की सतर्कता और तत्परता से मात्र छह घंटे के भीतर बालिका को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया।

इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने बसखारी पुलिस की प्रशंसा की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments