Saturday, October 25, 2025
Homeअम्बेडकरनगरसैयद आबिद हुसैन को ‘महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड 2025’ से किया गया...

सैयद आबिद हुसैन को ‘महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड 2025’ से किया गया सम्मानित

अंधेरी मुंबई स्थित वेद कण्बा ऑडिटोरियम में 25 हस्तियों को प्रोत्साहित किया गया।

अम्बेडकरनगर।  मुम्बई के अंधेरी पश्चिम स्थित वेद कंगु ऑडिटोरियम में आयोजित ‘महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड 2025’ समारोह में देश की 25 प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ज़िले के रुद्रपुर भगाही निवासी सैयद आबिद हुसैन उर्फ ​​बजरंगी भाईजान को ‘महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड 2025’ भी दिया गया। सैयद आबिद हुसैन उन लोगों को भारत वापस लाने का काम करते हैं जो काम के लिए विदेश गए हैं और वहां किसी परेशानी में फंस गए हैं। उन्होंने अब तक सैकड़ों भारतीयों की घर वापसी संभव बनायी है। इसके अलावा, उन्होंने विदेशों में मरे कई लोगों के शवों को भारत वापस लाने में भी सफलता हासिल की है। सैयद आबिद हुसैन यह काम भारतीय विदेश मंत्रालय और विदेशी देशों के स्थानीय दूतावासों के सहयोग से करते हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाना तथा उन्हें भारतीय सेना में सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करना था। यह प्रभावशाली कार्यक्रम स्नेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट मुंबई द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें डॉ. पुष्पिंदर प्रताप सिंह (प्रबंध निदेशक और सीईओ लोगी ट्रस्ट ग्लोबल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड) मुख्य अतिथि थे। मंच पर उनके साथ प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सुरेन्द्र पॉल, आईपीएस अधिकारी एवं विशेष आईजी मोहन राठौड़, महाराष्ट्र के एसीपी संजय पाटिल और प्रसिद्ध एंकर सिमरन आहूजा सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थीं। इस सम्मान को प्राप्त करने पर समाजसेवी सैयद आबिद हुसैन ने आयोजन समिति विशेषकर विष्णु मिश्रा एवं असनेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस मंच से उन्होंने युवाओं को देश की सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया और इसे अपने जीवन का भावनात्मक और गौरवपूर्ण क्षण बताया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments