Saturday, May 10, 2025
Homeअम्बेडकरनगरनदी में डूबने से दो युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नदी में डूबने से दो युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

आलापुर,अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम माझा कम्हरिया के पास घाघरा नदी में नहाते समय दो युवकों की डूबकर मौत हो गई।


आपको बता दें कि अविनाश यादव पुत्र विवेक यादव निवासी ग्राम माझा कम्हरिया उम्र लगभग 18 वर्ष एवं प्रियांशु यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी ग्राम उलटहवा देवारा आजमगढ़ उम्र लगभग 15 वर्ष जो कि अपने मामा के घर ननिहाल आया था और मां बाप की इकलौती संतान था दोनों की डूब कर मौत हो गई। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी अनुसार सुबह लगभग 10 बजे माझा कम्हरिया गांव निवासी चार युवक नदी में नहाने गए, नहाते वक्त पैर फिसलने से एक युवक प्रियांशु गहरे पानी में डूबने लगा प्रियांशु को बचाने हेतु अविनाश आगे बढ़ा लेकिन दोनों गहरे पानी में डूब गए और दोनों की डूबकर मौत हो गई। साथ आए दो अन्य युवकों की हल्ला गुहार सुनने पर ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद दोनों लोगों को आधे घण्टे बाद नदी से बाहर निकाला गया । आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पूरे इलाके में कोहराम मच गया बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे वहीं परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सूचना मिलने पर मौके पर उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह,तहसीलदार धर्मेन्द्र यादव भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। वहीं भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी के मित्रसेन यादव, बिंद्रेश, रामधनी, गुलाब यादव आदि लोगों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बधाया एवं घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments