आलापुर,अम्बेडकरनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड द्वारा घोषित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में अंबेडकर नगर के छात्रों ने आजमगढ़ जिले में भी परचम लहराया है और आजमगढ़ जिले की टाप टेन सूची में स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल किया है। मालूम हो जनपद अंबेडकर नगर के आखिरी छोर पर स्थित माझा कम्हरिया निवासी पूर्व प्रधान कमला यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव पुत्र राजेश्वर यादव ने आजमगढ़ जिले की टाप टेन सूची में अपना स्थान दर्ज कराया है और जनपद में छठवां स्थान प्राप्त किया है। मालूम हो यूपी बोर्ड परीक्षा के घोषित परिणाम मे आजमगढ़ जिले के हरीलाल स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदहा में पढ़ने वाले अंबेडकर नगर जिले के थाना राजेसुलतनपुर अन्तर्गत ग्राम माझा कम्हरिया निवासी छात्र तेजप्रतप यादव ने हाईस्कूल परीक्षा में 95% अंक 600 में 565 अंक प्राप्त कर जनपद आजमगढ़ की टाप टेन सूची में छठवां स्थान प्राप्त कर अंबेडकर नगर का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने पर तेजप्रताप की 86 वर्षीया दादी फूलमती, श्री विश्वनाथ उच्च प्राथमिक विद्यालय बरोहीपूरा पांडेय के प्रबन्धक सन्तराम यादव, बड़े बाबू हरेन्द्र वर्मा, बृजेश कुमार यादव, राधेश्याम यादव, योगेन्द्र यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने तेजप्रताप यादव का माल्यार्पण कर और मिष्ठान खिलाकर स्वागत सम्मान किया। तेजप्रताप यादव ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ अपने गुरुजनों को देते हुए सभी का आभार जताया है और भविष्य में और अधिक अंक प्राप्त करने की इच्छा जताई है। अति पिछड़े बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव में रहने वाले तेजप्रताप के पिता प्रधानाचार्य हैं और माता सुनीता देवी यादव गृहणी है।
चितबहल इण्टर कालेज पूरनपुर का दबदबा कायम,चार छात्राओं ने जिला टाप के साथ प्रदेश में पाया आठवां स्थान
RELATED ARTICLES