आलापुर,अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम तिलकटंडा निवासी दो महिलाओं को जो थाने पर शिकायत कर घर वापस लौट रही थी रास्ते में रोककर दबंगों ने अश्लील हरकत और गाली गलौज दिया जिसकी शिकायत दोनों महिलाओं ने थाने पर किया है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम तिलक टंडा निवासी रंजीता देवी पत्नी दीपू कुमार एवं शनि कुमार पुत्र बुधई का जमीनी विवाद चल रहा है जिसका मुकदमा चल रहा है उसी मुकदमें में सुलह करने का दबाव शनि कुमार द्वारा सुबह किया गया और जब रंजीता के पक्ष ने जबरदस्ती करने का विरोध किया तो शनि कुमार के साथ आधा दर्जन लोगों ने रंजीता के परिवार को गाली गलौज देते हुए धमकी दिया जिसकी शिकायत करने दोनों महिलाएं थाना जहांगीरगंज आई थी और फिर घर वापस लौट रही थी। रंजीता ने बताया कि जब हम लोग तिलक टंडा चौराहे से आगे पहुंचे तो पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार शनि कुमार और श्रवण कुमार आए और थाने पर शिकायत करने से नाराज होकर भद्दी गालियां देते हुए अश्लील हरकत करते हुए पकड़ लिया और कहा कि शिकायत कर मेरा क्या बिगाड़ सकती हो कुछ हुआ तो पूरे परिवार को मार डालेंगे। डरी सहमी दोनों महिलाएं थाना जहांगीरगण पहुंची और शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। प्रभारी थाना अधिकारी एवं उपनिरीक्षक प्रमोद खरवार ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर मिली है पुलिस जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही करेगी।
रास्ते में रोककर दबंगों ने दो महिलाओं के साथ की अश्लील हरकत
RELATED ARTICLES