Sunday, July 27, 2025
Homeअम्बेडकरनगरएम एस सी क्रिकेट टूर्नामेंट का समाजसेवी मो इरफान शाह ने किया...

एम एस सी क्रिकेट टूर्नामेंट का समाजसेवी मो इरफान शाह ने किया उद्घाटन

बसखारी (अम्बेडकरनगर)। एम एस सी क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब हैंडरम किछौछा के चार दिवसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहम्मद इरफान शाह उर्फ गुड्डू ने फीता काटकर किया तत्पश्चात उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान मोहम्मद इरफान शाह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर हो रहे खेलों से गांव में छिपी प्रतिभाओं को बड़े स्तर पर खेलने का मौका मिलता है खेल से मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है तथा लोग नशे से दूर रहते हैं इसलिए खेलकूद बहुत जरूरी है। उद्घाटन के दौरान पहला मैच भिदूण तथा दरगाह के बीच खेला गया जिसमें दरगाह की टीम भिदूण को हराकर विजयी हुई।
इस दौरान अब्दुल सलाम शाह, आदाब शाह ,अजीम शाह,अमित यादव ,अहमद जिलानी,नुरुल हसन,धर्मेंद्र चौधरी,इश्तियाक, सरफराज,हसन,सज्जाद,शाह ए आलम,आमिर,इमरान सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments