अम्बेडकरनगर। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचे नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने मौके पर राजस्व से जुड़े कुल 5 मामले में से 1 मामले का त्वरित निस्तारण कर दिया तथा शेष 4 मामले को राजस्व विभाग से समयानुसार निस्तारित करने हेतु वहां मौजूद नायब तहसीलदार अम्ब्रीश सिंह, कानूनगो सुनील कुमार से पुलिस टीम की सहायता से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। बसखारी में सरकारी चकमार्ग तथा नाली से अतिक्रमण हटाने के लिए थाना समाधान दिवस में पहुंचे फरियादी जावेद अहमद सिद्दीकी की शिकायत को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक केशव कुमार बसखारी थाने का निरीक्षण करते हुए वहां की पत्रावलियां तथा विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए पुलिस के पास आये राजस्व के मामले को राजस्व पंजिका में अंकित करने का निर्देश दिया। नवागत पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार बसखारी थाने के निरीक्षण के दौरान शिकायत रजिस्टर का अवलोकन करते हुए समयानुसार उचित समाधान करने के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने थाने के आफिस,आवासीय बैरक,मेस व परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई तथा अभिलेख के रखरखाव के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक संत कुमार सिंह को महिलाओं से संबंधित मामले का प्राथमिकता से निस्तारण तथा थाने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान के साथ गस्त बढाने के लिए आदेशित किया। बसखारी थाना परिसर का निरीक्षण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने किछौछा दरगाह का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।बसखारी से निकलने के बाद पुलिस अधीक्षक केशव कुमार आलापुर समाधान दिवस में पहुंचे जहां उन्होंने कई शिकायतों का अवलोकन किया तथा समयानुसार निस्तारण का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक जहांगीरगंज थाने तथा राजेसुल्तानपुर थाने में भी पहुंचे वहां उन्होंने थाना परिसर सहित ऑफिस व विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया।
थाना समाधान दिवस में पहुंचे एसपी, एसपी केशव कुमार ने बसखारी थाने का किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES