ग्रामीणों को समझाते हुए जिलापंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा और अधिकारीगण ।
अंबेडकरनगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के पिपरी विशुनुपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर अनियंत्रित कार ने दो सगी बहनों सहित तीन लोगों की जान ले ली और दो कार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलो को पहुची स्थानीय पुलिस ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा पहुंचाया। आपको बता दें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरी विशुनुपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर रानी पुत्री इंद्रजीत उम्र लगभग 18 वर्ष, रागिनी पुत्री इंद्रजीत उम्र लगभग 17 वर्ष निवासिनी पिपरी विशुनुपुर ने सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही। टांडा की तरफ से आ रही हुंडई एक्ससेंट UP 42 G 3886 कार ने दोनों सगी बहनों को रौंदते हुए हाईवे के बगल रामदयाल गुप्ता के मकान में जा घुसा, जिससे रामदयाल के मकान में किराये पर रह रहे हनुमान उम्र 35 वर्ष सहित दोनों सगी बहनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा ने भर्ती कराया। दो सगी बहनों एवं एक व्यक्ति की मौत के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने पिपरी विशुनुपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 233 को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे जिलापंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा और अधिकारियो के अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।