Wednesday, July 30, 2025
Homeअम्बेडकरनगरसोमस शिक्षक महासभा अंबेडकर नगर की शैक्षिक विचार गोष्ठी संपन्न

सोमस शिक्षक महासभा अंबेडकर नगर की शैक्षिक विचार गोष्ठी संपन्न

अम्बेडकरनगर । अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति/अन्यपिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा के तत्वावधान में जनपद अंबेडकर नगर के द्वारा एक शैक्षिक विचार संगोष्ठी का आयोजन साईं वाटिका बसखारी रोड जनपद अंबेडकर नगर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता एस.एन. इण्टर कॉलेज इन्दईपुर के प्रधानाचार्य , मेवा लाल त्यागी ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद-अंबेडकर नगर और सोमस शिक्षक महासभा, उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष,डॉक्टर सुन्दर दास शास्त्री रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकर नगर में शिक्षकों की अपने कर्तव्यों के प्रति सचित्र रहने और देश के विकास में अपने सर्वस्व योगदान को अर्पित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ विश्वनाथ(प्रोफेसर , राजेन्द्र सिंह रज्जू भइया वि.वि.,प्रयाग राज और राम प्रताप गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष सोम से शिक्षक महासभा, हरिहर प्रसाद भारती सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षा अधिकारी उक्त कार्यक्रम में जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से सेवानिवृत्ति शिक्षकों और प्रधानाचार्यों

को सम्मानित किया गया । शैक्षिक विचार गोष्ठी को अनेक प्रधानाचार्य एवं विद्वान शिक्षकों ने सम्बोधित किया।जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर बृजेश भारती, प्रदेश महामंत्री ने प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के समस्याओं का निराकरण कराए जाने का भी वादा किया । शैक्षिक विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉक्टर रवींद्र कुमार ग्रेसियस मंडल अध्यक्ष अयोध्या ने नई शिक्षा नीति के गुण दोष पर चर्चा करते हुए शिक्षकों को आगामी समय के लिए अपने तैयार रहने का आग्रह किया ताकि शिक्षक अपने उत्तम शिक्षण विधियां का प्रयोग करते हुए देश को सुयोग्य नागरिक प्रदान कर सकें ।इसके अतरिक्त गोष्टी को राम लौट ,आलोक सुनील कुमार प्रसाद, मण्डल अध्यक्ष -आजमगढ़, बृजेश कुमार गौतम-प्रदेश संगठन मंत्री , चन्द्रिका वरिष्ठ भाजपा नेता ने अपने-2 विचार व्यक्त किये।शैक्षिक विचार संगोष्ठी में सेवा निवृत्त शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं शाॅल(दुशाला)भेंट कर सम्मानित किया गया ।जिसमें श्याम लाल , सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश जेटली इण्टर कॉलेज ,अकबरपुर, इन्द्र जीत -सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ,रांगेय राघव इण्टर कॉलेज ,हँसवर , राम चरण रसिया -सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य खेमराज स्मारक इण्टर कॉलेज, खेमापुर अम्बेडकरनगर एवं इस शैक्षिक विचार संगोष्ठी में अन्य जनपदों से पधारे हुए अनेक विचारक,विद्वान प्रधानाचार्यों में लखमी चन्द प्रधानाचार्य-नरेन्द्र देव इण्टर कालेज जलालपुर-अम्बेडकरनगर, मेवा लाल त्यागी( प्रधानाचार्य-एस.एन.इण्टर कॉलेज इन्दईपुर, अम्बेडकर नगर),राम दयाल प्रधानाचार्य, शान्ति आश्रम इण्टर कालेज सया -अम्बेडकर नगर) सत्य नारायण (प्रधानाचार्य), राम जगत (प्रधानाचार्य) , शिक्षकों एवं समाज सेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।जिसमें मुख्य रूप से ओंकार नाथ भारती जिला अध्यक्ष ,सोमस शिक्षक महासभा जनपद सुल्तानपुर, राजेश कुमार गौतम जिला मंत्री सोम शिक्षक महासभा ,जनपद सुलतानपुर ने उक्त शैक्षिक गोष्ठी में अपने-2 प्रेरक, ज्ञानदायी एवं बौद्धिक विचारों से आयोजन में उपस्थित समस्त श्रोताओं को अभिसिंचित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments