Sunday, October 26, 2025
Homeअम्बेडकरनगरनशा मुक्त हेतु छात्रों को दिलायी गयी शपथ

नशा मुक्त हेतु छात्रों को दिलायी गयी शपथ

अम्बेडकरनगर। बिंदेश्वरी पी. जी.कॉलेज अकबरपुर में नशा विरोधी पखवाड़ा विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं व शिक्षकों एवं कर्मचरियों को संबोधित करते हुए नशा के दुष्प्रभाव के बारें में बताया और साथ ही सभी को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आबकारी निरीक्षक अकबरपुर प्रदीप मिश्र द्वारा बताया गया कि कैसे अधिकांश अपराधों की जड़ नशा है और कैसे हम नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित बृजेश कुमार आबकारी निरीक्षक आलापुर ने अभियान की विशेषताओं के बारे में बच्चों बताया और उन्होंने कहा कि नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए दृढ़ संकल्प लेना जरुरी है l कार्यक्रम के दौरान आबकारी निरीक्षक आलापुर द्वारा सभी छात्र – छात्राओं को नशे से मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई। वहीं आबकारी निरीक्षक अकबरपुर प्रदीप मिश्र द्वारा महाविद्यालय प्रांगण का निरीक्षण कर उसे No Smoking जोन घोषित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी नशा मुक्त रहने की शपथ ली ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments