Saturday, October 25, 2025
Homeअम्बेडकरनगरनगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में खुलेआम झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर उनकी...

नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में खुलेआम झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर उनकी जिन्दगी से कर रहे खिलवाड़

अम्बेडकर नगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज के अंतर्गत नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों की मिलीभगत के कारण नगर पंचायत क्षेत्र में खुलेआम झोलाछाप डॉक्टर विपिन पाली क्लीनिक बिंदु महिला हॉस्पिटल ओम साई हॉस्पिटल के संचालक मरीजों का इलाज कर उनकी जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां पर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले में कोई संज्ञान नहीं ले रहे। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह झोलाछाप डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का जेब गर्म करने का कार्य करते हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन झोलाछाप डॉक्टरों पर छापेमारी से पूर्व सूचना दे देते हैं सूचना मिलते ही झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान बंद कर फरार हो जाते हैं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचते हैं तो दुकान बंद मिलती है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कागजी कार्रवाई कर खानापूर्ति करते हुए वापस हो लेते हैं विपिन पाली क्लीनिक बिंदु महिला हॉस्पिटल ओम साई हॉस्पिटल के संचालकों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मेहरबान नजर आ रहे हैं। जिससे इन झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद हैं और इनका कारवां दिनो पर दिन बढ़ता जा रहा है आए दिन मरीजों को भर्ती कर ऑपरेशन किया जा रहा है की स्थिति गंभीर होने पर आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया जाता है ले जाते समय रास्ते में मरीज दम तोड़ दे रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई कब होगी। मामले में लगातार सीएमओ से बात की जाती है तो सीएमओ द्वारा बताया जाता है कि इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments