हंसवर अंबेडकर नगर। धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया। कहीं-कहीं बाजारों में कृष्ण राधा की झांकियां सजाई गई। तथा मंदिरों को लाइट झालरों से सजाया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में कीर्तन भजन का भी आयोजन किया गया। वहीं सोमवार की डेट रात जन्माष्टमी को लेकर हंसवर ग्राम सभा, काजीपुर बाजार, दारानगर राधा कृष्ण मंदिर, अकबेलपुर, हीरापुर बाजार में कृष्ण और राधा की झांकियां सजाई गई। थाना परिसर में भी बने मंदिर में भगवान कृष्ण की झांकी सजाई गई। बता दे कृष्ण जन्म अष्टमी का त्योहार भादो माह के अष्टमी वा रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। जिसको लेकर हंसवर ग्राम सभा में स्थित श्री खाकी बाबा राम जानकी मंदिर में विगत वर्ष की बात इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। पूरे मंदिर परिसर की सुबह से सजावट की गई। तथा शाम को श्री सीताराम बाल कीर्तन मंडल द्वारा कीर्तन भजन का आयोजन किया गया। जन्माष्टमी देखने को लेकर ग्राम सभा के नर नारी भारी संख्या में मंदिर परिसर में पहुंचे तथा कीर्तन मंडली द्वारा गाए जा रहे भगवान कृष्ण के भजनों पर झूम उठे। रात्रि 12:00 बजाने के पश्चात मंदिर के पुरोहित संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा भगवान कृष्ण का जन्म कराया गया। तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण की आरती की गई। आरती के पश्चात कीर्तन मंडल के सदस्यों द्वारा सोहर गीत गाया गया। कृष्ण जन्माष्टमी देखने आए ग्राम सभा के नर नारी सोहर गीत पर नाचते और झूम उठे। तथा भगवान श्री कृष्णा और राधा के जयकारों से पूरा वातावरण गूंजायमन हो गया। तत्पश्चात आए हुए लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का प्रसाद वितरण किया गया।
हर्ष उल्लास और धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार
RELATED ARTICLES

