Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरस्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है: जिलाधिकारी अविनाश...

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है: जिलाधिकारी अविनाश सिंह

आलापुर,अंबेडकर नगर। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है,सभी लोगों को अपने अपने पाल्यों की सेहत पर देना ध्यान रखना चाहिए । उक्त बातें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर चित बहाल आदर्श बालिका इण्टर कालेज पूरनपुर में बच्चों को दवा खिलाकर शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कही। मालूम हो राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चित बहाल आदर्श बालिका इण्टर कालेज पूरनपुर में भव्य समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने फीता काट कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या डा श्रीमती सुषमा सिंह एवं प्रबंधक महेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ और बुके भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज प्रभारी डा उदयचंद यादव, उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज, क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह, नायब तहसीलदार राजकपूर, खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह, सहायक खण्ड विकास अधिकारी योगेन्द्रनाथ सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार, उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, एबीआरसी हरिप्रसाद चतुर्वेदी, लेखपाल विवेक कुमार आदि लोगों के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे। एनसीसी कैडेटों एवं छात्र छात्राओं ने अतिथियों कागाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत जिला अधिकारी ने विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं बच्चों की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि ने बच्चों के लिए कमरों में एसी लगाने, मुख्य सड़क से विद्यालय तक 15दिवस के अन्दर सड़क बनाने की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को दिया। विद्यालय को जल्द ही सभागार देने का भरोसा देते हुए बच्चों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार ने पेट में कीड़े होने के कारणों लक्षण तथा उपचार के बाबत विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन ओमकार सिंह व अर्चना त्रिपाठी ने किया कार्यक्रम के अन्त में आयोजक प्रधानाचार्या डा श्रीमती सुषमा सिंह ने सभी अधिकारियों, आगंतुकों एवं गणमान्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments