Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरशिक्षामित्र शिक्षक संघ ने आनलाइन डिजिटल हाजिरी का किया समर्थन

शिक्षामित्र शिक्षक संघ ने आनलाइन डिजिटल हाजिरी का किया समर्थन

शिक्षामित्रों व शिक्षकों के मांगो को पूरा करने व समस्याओं का समाधान करने की किया मांग

अम्बेडकर नगर। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों शिक्षामित्रों द्वारा आन लाइन डिजिटल हाजिरी लगाने को लेकर शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर ने समर्थन किया है। शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने कहा कि आन लाइन हाजिरी लगाने को लेकर शिक्षक शिक्षामित्र संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है जिसके कारण समाज में आम जनमानस के द्वारा शिक्षामित्रों शिक्षकों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया जा रहा है।आम जनमानस का बेसिक विद्यालयों से विश्वास उठ चुका है। जिसके कारण प्राथमिक शिक्षा बदहाल होती जा रही है। शिक्षामित्रों द्वारा 24 वर्षो से निरन्तर लगन एवं निष्ठा पूर्वक शिक्षण कार्य करते हुए देश के नौनिहालों के भविष्य को संवारने का काम किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों पर पुनः विद्यालयों पर आम जनमानस का विश्वास जीत सके। इसलिए शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर द्वारा आनलाइन हाजिरी लगाने का समर्थन किया गया है। जिलाध्यक्ष जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने जारी बयान में कहा कि शिक्षामित्र व शिक्षक संगठनों द्वारा शिक्षामित्रों व शिक्षकों को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने व श्रेय लेने के चक्कर में गुटबाजी कर अलग अलग कार्यक्रम किया जा रहा है। अम्बेडकर नगर में बने संयुक्त मोर्चा के संयोजक मंडल के द्वारा जनपद में संचालित कुछ संगठनों द्वारा ही संयुक्त मोर्चा बना लिया गया तथा सभी शिक्षामित्र शिक्षक संगठनो को संयुक्त मोर्चा में शामिल नही किया गया शिक्षक, शिक्षामित्र संगठनों के द्वारा गुटबाजी कर शिक्षकों शिक्षामित्रों को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम किया जा रहा है, तथा गुटबाजी की भावना से ओत-प्रोत शिक्षक, शिक्षामित्र संगठनों द्वारा शिक्षामित्र व शिक्षकों को आनलाइन डिजिटल हाजिरी का विरोध कर बरगलाने व समाज में आम जनमानस के बीच में बदनाम करने का काम किया जा रहा है। गुट बाजी की भावना से कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षामित्र संगठनों से शिक्षामित्रों व शिक्षकों की समस्याओं व आये दिन हों रहें शिक्षामित्रों, शिक्षकों के उत्पीड़न से कोई लेना-देना नहीं है। गुट बाजी की भावना से ओत-प्रोत हो कर शिक्षक शिक्षामित्र संगठनों की कार्यशैली को देखते हुए व शिक्षामित्रों व शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर द्वारा आनलाइन डिजिटल हाजिरी लगाने का समर्थन किया गया है। शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने कहा कि शिक्षामित्र शिक्षक आनलाइन डिजिटल हाजिरी लगाने के लिए तैयार है। सरकार को भी शिक्षामित्र शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना चाहिए। शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने आनलाइन डिजिटल हाजिरी लगाने का समर्थन करते हुए शिक्षामित्रों, शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments