Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरपोषाहार न मिलने की शिकायत करना दो युवकों को पड़ा भारी

पोषाहार न मिलने की शिकायत करना दो युवकों को पड़ा भारी

  • शिकायत से नाराज आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने दर्ज कराया फर्जी मुकदमा

आलापुर,अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम अकथरानरायनपुर निवासी दो युवकों को पोषण आहार न मिलने की शिकायत करना महंगा पड़ गया और शिकायत करने पर दोनों युवकों को खुलेआम धमका रही गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया गया,जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। मालूम हो शिकायतकर्ता दोनों युवक को शिकायत के बाद से ही ग्राम अकथरानरायनपुर निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री शोभा देवी द्वारा बराबर धमकी दी जा रही थी कि तुम दोनों लोगों ने मेरे ऊपर शिकायत की है तो मैं आप लोगों को एससी एसटी मुकदमे में जरूर फसाऊंगी । आंगनबाड़ी कार्यकत्री शोभा देवी के धमकियों से परेशान दोनों युवकों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी अंबेडकर नगर, उप जिलाधिकारी आलापुर, क्षेत्राधिकारी आलापुर, सहित उच्च अधिकारियों को 14/ 5/.2024 एवं 18/ 5/.2024 को ऑनलाइन एवं रजिस्ट्री शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया था कि हम लोगों द्वारा पोषाहार न मिलने की शिकायत करने से नाराज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा हम लोगों को गाली गलौज एवं एससी एसटी मुकदमे में फसाने की धमकी दी जा रही है जिसकी जांच कर आंगनबाड़ी के खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करें । परंतु दोनों युवकों के शिकायती पत्र पर विभाग या पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही या जांच नहीं की गई। जबकि अपनी धमकियों को अंजाम देने में लगी शोभा देवी आंगनबाड़ी द्वारा एक रजिस्टर्ड पत्र जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था जिसके ऊपर प्रेषक में अमन गोंड का नाम और अंदर स्वतंत्र कुमार निषाद का नाम डालकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया । इस पत्र को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती थाने पर अपनी शिकायत करने पहुंची और पुलिस ने एससी-एसटी में मुकदमा दर्ज कर लिया । विडंबना यह है कि दो महीना से आंगनबाड़ी से परेशान दोनों युवक उच्च अधिकारियों को अवगत कराते रहे की पोषण आहार न मिलने की शिकायत करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा हम लोगों को फर्जी एससी एसटी मुकदमे में फंसाने की खुलेआम धमकी दी जा रही है और गाली गलौज दिया जा रहा है फिर भी प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगी। गांव में पुष्टाहार न बांटने वाली गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का हक डकारने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के बनावटी तथ्यों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि दोनों पीड़ित युवको ने बताया की यह घिनौना पत्र या तो स्वयं शोभा देवी ने भेजा है या अपने लोगों से कराया है। दोनों युवकों की मांग है कि सत्यता से जांच की जाए तो सारी सत्यता सामने आ जाएगी । आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा गांव के दो युवकों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है और सैकड़ो ग्रामीण आज क्षेत्राधिकारी आलापुर के पास पहुंच गए परंतु किसी अन्य मामले में व्यस्त होने के कारण क्षेत्राधिकारी से ग्रामीणों की भेंट नहीं हो सकी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments