अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की अध्यक्षता में विकास खण्ड भीटी अंतर्गत ग्राम पंचायत सेनपुर में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आमजन की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विभागों से आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन,शौचालय, प्रधानमंत्री आवास तथा आदि योजना के बारे में जानकारी लिया गया। साथ ही साथ पंचायत भवन में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ किया गया। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि हम सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिलता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिन पात्र व्यक्तियों को नही मिल रहा है उनका नाम चिन्हित कर लाभ दिलाया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के लाभार्थियों से वार्ता किया। इस ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से कुल 430 किसानों को लाभ मिल रहा है। जो भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित हैं उसे उक्त योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओ के टीकाकरण के लिए अभियान चलाकर टीकाकरण कराए। ग्राम पंचायत में बारात घर हेतु जिलाधिकारी द्वारा 42 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान किया गया ।जमीन चिन्हित करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी भीटी को निर्देशित किया गया। उपस्थित ग्रामीण महिलाओं द्वारा अवगत कराया गया कि स्वरोजगार के तहत अपने को आत्मनिर्भर बनते हुए उनके द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त मिठाई का निर्माण किया जाता है व उसकी सप्लाई की जाती है साथ ही टाण्डा टेरीकाट गमछे पर कढ़ाई का कार्य किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को इस तरह आत्मनिर्भरता की स्थिति को देखकर जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी और जिलाधिकारी ने कहा कि इसी तरह से अन्य महिलाओं को आगे बढ़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेते हुए आत्मनिर्भर बनना चाहिए। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने उपस्थित युवाओं को भी स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया गया तथा लड़कियों को पढ़ने के साथ-साथ सिलाई, कढ़ाई तथा अन्य कार्य के रूप में स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। राजस्व संबंधी जो भी मामले लंबित है उसका निस्तारण ससमय करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, उप जिलाधिकारी भीटी, परियोजना निदेशक, ग्रामीण , अन्य लोग तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने जन चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं व निस्तारण का दिया निर्देश
RELATED ARTICLES