अम्बेडकरनगर। बसखारी पुलिस और अंतर्जनपदीय गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो पुलिस के जवान भी घायल हो गये, साथ ही जवाबी फायरिंग में दो तस्कर घायल हो गये वहीं एक तस्कर को दौड़कर पकड़ लिया गया।

मुठभेड़ में घायल जांबाज कांस्टेबल अमित चौरसिया
बसखारी थाना क्षेत्र के नई बाजार फ्लाई ओवर (हंसवर मोड़) आजमगढ़ मार्ग पर बृहस्पतिवार बीती रात लगभग 10:00 बजे बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह अपने हमराही पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। गस्त के दौरान टांडा की तरफ से आ रही एक संदिग्ध ट्रक UP44 T5551 को पुलिस ने टार्च की रोशनी देकर रोकने का प्रयास किया।

मुठभेड़ में घायल जांबाज कांस्टेबल अभिषेक सिंह
परंतु ट्रक नहीं रुकी,वही संदिग्ध अपराधी के शक के आधार पर ट्रक का पुलिस ने पीछा करते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के नई बाजार फ्लाई ओवर (हंसवर मोड़) आजमगढ़ मार्ग पर पूर्व से तैनात उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह द्वारा आर्टिफिशियल सामने घेरने के लिए बताया गया, तो ट्रक पर बैठे गौ तस्करों द्वारा ट्रक से कूद कर पुलिस पर जान से मारने के नियत से फायरिंग करने लगे जिससे दो पुलिस के जवान अमित कुमार चौरसिया और अभिषेक सिंह घायल हो गए। वही बसखारी पुलिस ने आत्मरक्षा व गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जवाबी फायरिंग में दो गौ तस्कर के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने दोनों गौ तस्करों को घायल अवस्था तथा एक को दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किए गए अंतर्जनपदी गौ तस्करों की पहचान सैमुद्दीन पुत्र कमालुद्दीन 28 वर्ष निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़, मुनीश मुनीश पुत्र नूर 27 वर्ष निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़, मोहम्मद तारिक पुत्र कुद्दूस 23 वर्ष निवासी ग्राम बिंदवाल जराजपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए अंतर्जनपदीय गौ तस्करों के पास से एक ट्रक, पांच राशि गोवंश, दो आदद तमंचा तथा दो खोखा कारतूस 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वही इस संबंध में बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि अंतर्जनपदीय गौ तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

