हंसवर,अम्बेडकर नगर। रविवार को हंसवर थाना क्षेत्र के सैदपुर लेडुवाडीह के दलित बस्ती के रामगती के बेटे की बारात जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के करौंदी लाल गांव में गई थी। जहां अंग्रेजी बाजे पर नाचने को लेकर यह विवाद के बाद दोनों पक्षों को बारात में शामिल लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को किसी तरह शांत कराया। बारात से सुनील कुमार पुत्र रामदयाल उम्र 35 वर्ष रात करीब 11:30 बजे घर वापस चला आया। रात करीब 1:30 बजे पड़ोसियों ने सोते हुए सुनील कुमार पर लाठी डंडे से पीठ पर हत्या कर दी। भाई अनिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सभी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। घटना की सूचना पर सोमवार की सुबह एडिशनल एसपी विशाल कुमार पांडे सीओ टांडा शुभम कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से पूछताछ किया। तथा थाना अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अनिल कुमार द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि, बारात में घनश्याम पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर, अंबेश कुमार पुत्र रामसहाय, दिलीप कुमार पुत्र राजेश के बीच अंग्रेजी बजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया था। उसे समय मामला नोक झोक के पश्चात समाप्त हो गया। तथा सुनील कुमार करौंदी लाल बारात से रात्रि में घर वापस आ गया था। परिजनों ने सुनील को अंदर सोने के लिए कहा लेकिन वह घर के बाहर चारपाई पर ही सो गया। बारात से लौटे आरोपियों में करीब 1:30 बजे उसके घर गए तथा उसे सोता हुआ देख लाठी डंडा से मारना शुरू कर दिया। हल्ला गुहार मचाने पर भी उसके ऊपर ताबडतोड़ लाठी डंडे से प्रहर करते रहे जिससे उसकी मौत हो गई। रात में एंबुलेंस से सुनील को सीएचसी बसखारी ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर गांव के तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही हैं। वहीं घटना के पश्चात परिवार वालों तथा पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने ली युवक की जान
RELATED ARTICLES