सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिव बाबा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पहला चुनाव है जहां पहले चरण से गुस्सा बढ़ता जा रहा है सातवें चरण में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा, चार चरणों के चुनाव के बाद बीजेपी चारों खाने चित हो गयी है। भाजपा 400 पर का नारा भूल गई है भाजपा 545 में से 400 सीट हार रही है देश की 140 करोड़ जनता भाजपा को 140 सीटों के लिए तरसा देगी। भाजपा के 10 वर्ष के कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि वैक्सीन से चंदा वसूल रहे हैं गटा गट। भाजपा सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था किसी की आय दोगुनी नहीं हुई,डीजल पेट्रोल,खाद,कीटनाशक दवाई महगी हो गयी खाद की बोरी से 5 किलो खाद चोरी हो गयी। इन्होंने उद्योगपतियों का करोड़ो रुपए कर्ज माफ कर दिया। अम्बेडकरनगर की जनता 4 जून को भाजपा की जमानत जप्त करायेगी और लालजी वर्मा को भारी मतों से जीता करके सांसद भेजने का काम करेगी। अंबेडकर नगर के लोग हमेशा समाजवादी के साथ रहे हैं अम्बेडकरनगर डॉ राम मनोहर लोहिया का जिला है डॉ राम मनोहर लोहिया और अंबेडकर की विरासत को बचाना है तो धोखेबाजों से सावधान रहना है जो लोग दूसरी तरफ हैं वह हम लोगों को धोखा दे रहे हैं एक पड़ोसी है उसने भी धोखा दिया है।यह चुनाव मामूली चुनाव नहीं है देश और संविधान को बचाने चुनाव है गरीब माताओ बहनों के खाते में 1 लाख रुपया पहुंचेगा खटा खट। 4 जून के बाद सुनहरे दिन आने वाले हैं मीडिया के फ्रीडम वाले दिन आने वाले है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अग्नि वीर योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया है इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्नि वीर योजना को खत्म करके परमानेंट नौकरी दी जायेगी । उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार आती है तो खाकी वर्दी की नौकरी 3 साल की कर देगी। अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ को देखकर यह लग रहा है कि अंबेडकर नगर की जनता ने मन बना लिया है कि सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा आसपास की लोकसभाओं के मुकाबले अधिक मतों से विजई होंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री अम्बिका प्रसाद चौधरी,अकबरपुर विधायक रामअचल राजभर,टाण्डा विधायक राम मूर्ति वर्मा, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव,विशाल वर्मा,तिलकराम वर्मा,अतहर खां, मोहम्मद एबाद,जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, अबूबसर अंसारी, संदीप यादव,मुसाब अजीम, अजीत यादव,धर्मेंद्र यादव, शारदा राजभर, संजय राजभर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित वर्मा,अमित जायसवाल, मेराजुद्दीन किछौछवी,अर्पित वर्मा,चन्द्र प्रकाश पटेल,निखिल जायसवाल,नरेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सपा की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब,भीड़ देख गदगद हुए अखिलेश यादव
RELATED ARTICLES