Sunday, July 27, 2025
Homeअम्बेडकरनगरनवयुवकों को ऑपरेशन कराकर बनाया किन्नर,जांच में जुटी पुलिस

नवयुवकों को ऑपरेशन कराकर बनाया किन्नर,जांच में जुटी पुलिस

अम्बेडकरनगर। हंसवर थानाक्षेत्र में दो युवकों को नशीला पदार्थ खिलाकर आपरेशन करके किन्नर बनाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में दोनों युवकों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग किया है। बताते चलें कि आलापुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत दिलावलपुर निवासी अजय कुमार नाच-गाने का कार्यक्रम करके आजीविका कमाता हैं। पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में अजय ने बताया कि उसकी मुलाकात फरवरी माह में प्रीतमपुर हीरापुर बाजार की रहने वाली किन्नर रेखा सिंह से हुई। किन्नर रेखा सिंह ने जागरण कार्यक्रम में बुलाकर खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में ले जाकर आपरेशन कराकर किन्नर बना दिया और महीने भर बंधक बनाये रखा। अजय को जब होश आया तो उसने पूछा कि मेरे गुप्तांग में दर्द हो रहा है तब रेखा किन्नर ने कहा कि अभी वहां पर पट्टी लगी हुई है बाद में बताएंगे। पट्टी हटाने के बाद अजय ने देखा तो पता चला कि उसका आपरेशन कराकर उसे किन्नर बना दिया गया है। इस संबंध में जब अजय ने पूछा तो रेखा सिंह किन्नर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर संग बेरहमी से पिटाई कर दिया। पूर्व में दिलीप कुमार भी किन्नर बनाया गया है दिलीप कुमार बचाने दौड़ा तो उसे भी बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दिया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। साथ ही इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। इस सम्बन्ध में हंसवर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने बताया कि मामले में पीड़ित के द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। पीड़ित युवक का मेडिकल परीक्षण कर कर मामले की जांच की जा रही है मेडिकल परीक्षण हुआ जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments