बसखारी अम्बेडकरनगर । पुलिस ने जलालपुर रोड किछौछा तिराहे से दिन में 32.50 लाख अन्तर्राष्ट्रीय कीमत के स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। बताते चलें कि अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के द्वारा चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डे तथा क्षेत्राधिकार नगर सुरेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जलालपुर रोड पर दो लोग सदिग्ध रूप में मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी किया। पुलिस को देखकर दोनो अभियुक्त मौके से भागने लगे जिन्हें दौड़कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान ताज मोहम्मद उर्फ धोधे पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी तलवापार थाना अलीगंज टाण्डा तथा अली अहमद उर्फ लेडी पुत्र जमालुद्दीन निवासी राजघाट छज्जापुर टाण्डा अम्बेडकरनगर के रूप में हुई। पकड़े गये दोनो अभियुक्तों की तलाशी के दौरान पुलिस ने लगभग 31 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 32.50लाख रुपए बतायी जा रही है। पकड़े गये आरोपी ताज मोहम्मद के खिलाफ 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं अली अहमद के खिलाफ छः मुकदमे टाण्डा अलीगंज थाने में दर्ज हैं। दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी मे बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा,अंडर ट्रेनिंग उपनिरीक्षक वंदना मौर्य,वंदना सरोज, हेड कांस्टेबल गुफरान खान, हेड कांस्टेबल आदर्श सिंह, संजय यादव शामिल रहे। इस सम्बन्ध में बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।
31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल
RELATED ARTICLES