अम्बेडकरनगर। बसखारी पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को एक अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी को स्मैक बेचते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने शातिर अपराधी के पास से 14.55 ग्राम अवैध स्मैक बेचते हुए पाया, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है। बताते चलें कि अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर सुरेश कुमार मिश्रा के निर्देशन पर बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे कि इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि चंद्रभान चौराहा से लगभग 150 कदम दूर जलालपुर रोड कि तरफ के पास एक अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी स्मैक बेच रहा है। पुलिस टीम ने पहुंचकर घेराबंदी किया पुलिस को देखकर शातिर अपराधी भागने लगा,जिन्हें दौड़कर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए, अभियुक्त की पहचान 24 वर्षीय मो. आकिब उर्फ बिस्मिल्लाह पुत्र स्व० मो. दिलदार निवासी मकसुदीनपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, हालपता सलाऊद्दीन गेस्ट हाउस दरगाह रसूलपुर किछौछा थाना बसखारी जनपद अंबेडकर नगर रूप में हुई। शातिर अभियुक्त को पकड़ने में प्र०नि० सन्त कुमार सिंह के साथ उ०नि० त्रिवेणी सिंह, हे०का० दीपचन्द यादव,का० मुकेश यादव, का० रणधीर सिंह शामिल रहे। इस संदर्भ में बसखारी प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध मादक द्रव्य निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके उन्हें जेल भेज दिया गया।
अवैध स्मैक के साथ एक अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
RELATED ARTICLES