हंसवर अंबेडकर नगर। बीते मंगलवार को हंसवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैदपुर लेडुवाडीह में कटहल की डाल को काटने को लेकर हुए मन मोटाव से बुधवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडा चलने लगा। जिससे गंगा प्रसाद कनौजिया पुत्र लौट राम उम्र लगभग 50 वर्ष का सिर फट गया। मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के राम शब्द पुत्र राम सुभग को भी काफी चोट आई। दोनों पक्षों में लाठी डंडा तथा मार पीट से वहां पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर उनका मेडिकल परीक्षण कराने के लिए बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि, दोनों पक्षों को चोट आई है। तथा दोनों पक्षों से मिले तहरीर के तहत एक पक्ष के चार लोगों के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मारपीट तथा अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
कटहल की डाल काटने को लेकर दो पक्षों में चला लाठी डंडा मुकदमा पंजीकृत
RELATED ARTICLES