बसखारी,अम्बेडकरनगर। विकासखंड बसखारी के ग्राम सभा बेला परसा में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड में परीक्षा के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का सिलसिला क्षेत्र में जारी है। इसी के तहत जनता इंटर कॉलेज बेला परसा में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को क्षेत्र पंचायत सदस्य ने सम्मानित किया। हाई स्कूल में राधिका 90%,अंशिका 88%, सौरभ 87%, इंटरमीडिएट में उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्र शालिनी 91%,राजन विश्वकर्मा 88%, मुस्कान 86% को क्षेत्र पंचायत सदस्य असलम अब्बास ने सम्मानित किया। वहीं जनता इंटर कॉलेज बेला परसा के प्रबंधक संतराम मौर्य उत्तीर्ण छात्रों को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर बधाई दी। इस दौरान जनता इंटर कॉलेज बेला परसा के प्रबंधक संतराम मौर्य के साथ प्रधानाचार्य पवन यादव, संजय कुमार, आफ़ताब, शशि प्रताप वर्मा व अन्य स्टाफगण मौजूद रहे।
यूपी बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्षेत्र पंचायत सदस्य ने किया सम्मानित
RELATED ARTICLES