Thursday, July 31, 2025
Homeअम्बेडकरनगर₹100000 से ऊपर के संदिग्ध अंतरणों की बैंकों को प्रतिदिन देनी होगी...

₹100000 से ऊपर के संदिग्ध अंतरणों की बैंकों को प्रतिदिन देनी होगी सूचना

अम्बेडकरनगर। व्यय प्रेक्षक राजा भट्टाचार्जी ने निर्वाचन में होने वाले व्यय पर निगरानी रखने वाली संबंधित टीमों के साथ बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से लेखा समिति टीम, मीडिया मॉनिटरिंग टीम, वीडियो अवलोकन समिति, सहायक व्यय प्रेक्षक , मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी, कॉल सेंटर के सहायक प्रभारी ,आबकारी टीम ,लीड बैंक मैनेजर,आयकर अधिकारी, जीएसटी अंबेडकर नगर के अधिकारियों के साथ बैठक किया और निम्न निर्देश दिए।

1- बैंकों को ₹100000 से ऊपर के संदिग्ध अंतरणों के लेनदेन की सूचना प्रतिदिन मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के प्रभारी के साथ-साथ माननीय प्रेक्षक को भी उपलब्ध कराएंगे।

2- पेड न्यूज और फेक न्यूज़ पर सतत नजर रखने का निर्देश दिया।
3- आयकर विभाग को 10 लाख से ऊपर के ट्रांजैक्शन की सूचना देने का निर्देश दिया। समस्त सहायक व्यय प्रेक्षको को निर्वाचन व्यय से संबंधित बारीक जानकारी से अवगत कराया। बैठक में समस्त प्रभारी अधिकारी के साथ-साथ से व्यय के नोडल वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजलाल, लाइजनिंग अफसर, प्रेक्षकके नोडल अधिकारी अविनाश पांडेय तथा जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments