Thursday, July 31, 2025
Homeअम्बेडकरनगरसीडीओ ने मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक

सीडीओ ने मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक

अम्बेडकरनगर । भारत के उज्ज्वल भविष्य ओर विकास के लिए बिना किसी डर, भय, लोभ के लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी लोग भागीदार बनें। उक्त बातें चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज पूरनपुर मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डा. सुषमा सिंह ने किया संचालन डा प्रियंका तिवारी जिला संगठन आयुक्त एवं एकता सिंह ने संयुक्त रूप से किया जिसमे विशिष्ठ अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में तहसील आलापुर के लगभग दो दर्जन से अधिक विद्यालय के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक, गीत, प्रहसन प्रस्तुत कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा कि युवाओं का एक सपना होता है और सब अपने सपने पूरा करना चाहते हैं यह तभी संभव होगा जब आप एक अच्छी सरकार चुनेंगे और उसके लिए आपको मतदान आवश्य करना चाहिए । आगामी 25 मई को मतदान अवश्य करें मतदाता ही भारत के भाग्य विधाता है प्रशासन एवं भारत निर्वाचन आयोग ने बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को मतदान में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए घर पर ही मतदान कर सकते हैं। इसके बाद मुख्य अतिथि ने बच्चो द्वारा बनाई गई मनमोहक रंगोली, एवं मेंहदी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाई गई मेंहदी एवं रंगोली को देखा और प्रतिभाग करने वाले बच्चो का उत्साहवर्धन किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाई स्कूल परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रदेश में चौथा एवं जिले में पहला स्थान हासिल करने वाली नमिता वर्मा, इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली आकांक्षा यादव प्रदेश में सातवां और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने कर एवं अन्य आधा दर्जन बच्चो ने जिले की मेरिट सूची में नाम शामिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया जिनका सभी लोगों ने उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा,नायब तहसीलदार आलापुर राजकपूर, सहायक विकास अधिकारी योगेन्द्र नाथ सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, चन्द्रमा यादव, हेड कांस्टेबल सुभाष यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी देवेन्द्र यादव,अनूप मिश्रा, प्रियंका श्रीवास्तव, अंशिका श्रीवास्तव विधालय के अध्यापक ज्ञानेन्द्र सिंह,अर्चना त्रिपाठी, पुष्पा सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments