हंसवर अंबेडकर नगर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 24 अप्रैल बुधवार को हंसवर, भुलेपुर ग्राम सभा में संविधान निर्माता, प्रथम कानून मंत्री, भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती परंपरागत ढंग से धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। डॉ भीमराव जयंती के अवसर पर भव्य झांकियां भी निकल गई तथा आपसी सौहार्द तथा देश प्रेम का संदेश दिया। बताते चलें हंसवर, भुलेपुर में प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म उत्सव मनाई जाती है। इस मौके पर भीमराव अंबेडकर की भव्य झांकियां भी निकल जाती हैं। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त तथा विशिष्ट अतिथि में टांडा विधानसभा से विधायक रहे स्वर्गीय हाजी अजीमुल हक पहलवान के पुत्र इंजीनियर मुसाब अजीम तथा प्रधान मोहम्मद तारीख अंसारी रहे। जयंती समारोह का शुभारंभ विधायक त्रिभुवन दत्त द्वारा शाम 6:30 बजे भुलेपुर स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिया गया। तथा बरही एदिलपुर, सेमउर खानपुर, दौलतपुर, जैनुद्दीनपुर, नसीरपुर से आई भीमराव अंबेडकर की झांकियां का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात जुलूस का कारवां आगे बढ़ते हुए हंसवर पहुंचा जहां पर ग्राम प्रधान कन्हैया राम द्वारा झांकियां का भव्य स्वागत किया गया तथा जलपान की भी व्यवस्था की गई। और देर रात करीब 8:30 बजे जुलूस कटोखर चौराहे रामनगर रोड पर स्थित भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंचा जहां पर डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर जुलूस का समापन हुआ। जुलूस में मुख्य रूप से सुरजीत वर्मा, राजमान भारती, अफजल, शिव मूरत, रामगोपाल, सुनील दत्त, सुंदर रेहान आदि मौजूद रहे। डॉ भीमराव अंबेडकर शोभा यात्रा के दौरान टांडा सी ओ शुभम सिंह एसडीएम मोहनलाल गुप्ता तथा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। तथा रात्रि में शोभायात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे से लोगों पर नजर रखी गई। जुलूस के दौरान कानूनगो दिनेश पांडे रामनारायण गौड़ लेखपाल रवींद्र वर्मा तथा अन्य सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। उक्त जुलूस के माध्यम से गंगा जमुनी तहजीब राष्ट्रीय एकता तथा देश प्रेम का संदेश दिया गया।
हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई डॉ बी आर अंबेडकर की जयंती निकल गई झांकियां
RELATED ARTICLES